कटिहार, फरवरी 11 -- समेली, एक संवाददाता फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम ,एमडीए कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह,हेल्थ मेनेजर देवभूषण,बीसीएम मुकेश कुमार,डब्लू एच ओ मॉनिटर विकास कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। हेल्थ मेनेजर देवभूषण ने बताया की इस कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए कुल 48 टीम लगाया गया है। प्रवेक्षण हेतु 4 प्रवेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रखंड के पदाधिकारी के द्वारा पर्यवेक्षण किया जा रहा है। सभी टीमों को निर्देशित किया गया की कार्ययोजना के अनुसार निर्धारित घरों का भ्रमण करते हुए शत प्रतिशत लाभुक को दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करें। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया की दिनांक 10 फरवरी से 26 फरवरी तक ...