सीवान, फरवरी 11 -- पचरुखी, एक संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घघाटन सोमवार को सीएचसी में बीडीओ वैभव शुक्ल एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रिंस अभिषेक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान बीडीओ एवं चिकित्सा प्रभारी ने खुद भी फाइलेरिया की गोली खाकर अन्य लोगों को खाने के लिए प्रोत्साहित किया। बीडीओ ने लोगों से यह अपील करते हुए कहा कि लोग अपने अपने नजदीकी बूथों पर जाकर इस दवा का सेवन करें एवं दूसरों को भी यह दवा लेने के लिए प्रेरित करें जिससे हमारा प्रखंड और जिला ही नहीं बल्कि पूरा भारत फाइलेरिया मुक्त हो सके। सभी आंगनबाड़ी केंद्र में फाइलेरिया दवा सहायिका एवं सेविका के द्वारा एक वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति को खिलाया जाएगा। फाइलेरिया का दवा गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं को नहीं देना है। बीडीओ ने बताया...