जौनपुर, मई 10 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों और आमजन को सुरक्षित रखने के लिए 12 मई से एक विशेष अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इस अभियान के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारुकी ने विस्तार से जानकारी दी। कहा इस अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीमें स्कूलों में जाकर बच्चों को फाइलेरिया से बचाव की जानकारी देंगी और उन्हें दवा का सेवन कराएंगी। उन्होंने विद्यालय प्रशासन, अभिभावकों और समाज के सभी वर्गों से अपील किया कि इस अभियान में पूरा सहयोग करें। विशेष रूप से यह देखा जाए कि बच्चे समय पर दवा लें और किसी प्रकार के दुष्प्रभाव या लक्षण दिखने पर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक ग...