बलरामपुर, अगस्त 19 -- तुलसीपुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर अन्तर्गत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जिले की टीम ने ग्राम पंचायत भंगहा कला में टीम ने फाइलेरिया और कृमि की दवा वितरण कार्यक्रम की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पांडेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अरविंद मिश्रा, सहायक शोध अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता व धर्मेंद्र कुमार गौतम शामिल थे। टीम ने दवा वितरण कार्यक्रम की गहनता से जांच कर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि डीईसी और एल्बेंडाजोल दवा खाने के लिए चिन्हित कोई भी किसी भी हाल में छूटने नहीं चाहिए। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा ने बताया कि फाइलेरिया कार्यक्रम टीम घर-घर जाकर दवा खिला रही है। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई क...