गोंडा, अगस्त 11 -- गोण्डा/नवाबगंज, संवाददाता। शहर के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में सोमवार को डीएम प्रियंका निरंजन ने सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने खुद दवा का सेवन करते हुए सभी नागरिकों से अपील की कि जब आशा कार्यकर्ता दवा लेकर जाएं तो वे भी दवा खाएं और अपने परिवार को भी खिलाएं। अभियान के शुभारंभ के दौरान सीएमओ डा रश्मि वर्मा ने बताया कि 12 ब्लाकों में अभियान चलाया जाएगा। जिले में मनकापुर , रूपईडीह, तरबगंज और वजीरगंज ब्लॉक में संक्रमण नियंत्रण में है, इसलिए अभियान वहां नहीं चलेगा। बाकी 12 ब्लॉकों में 2,305 प्रशिक्षित टीमें माइक्रोप्लान के अनुसार 28.81 लाख से अधिक लोगों को घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी। सीएमओ ने बताया दवा खाली पेट नहीं दी जाएगी और दवा सेवन के बाद लाभार्थी की उंगली पर निशान लगाया जाएगा। गर्भवती, गंभीर बी...