जहानाबाद, फरवरी 14 -- 99,000 से अधिक लोगों को 14 दिवसीय अभियान के दौरान दवा खिलाने का रखा गया है लक्ष्य गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को नहीं खिलानी है दवा हुलासगंज, निज संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान में तेजी लाई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हुलासगंज में 50 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें आशा कार्यकर्ता भी शामिल हैं। ये टीमें घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिला रही हैं। अभियान के चौथे कार्य दिवस की समाप्ति तक 19,220 लोगों को दवा दी जा चुकी है। हुलासगंज प्रखंड में कुल 99,000 से अधिक लोगों को 14 दिवसीय अभियान के दौरान यह दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी पात्र नागर...