सहरसा, फरवरी 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग से बचाव के लिए जिले में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम तहत 10 फरवरी से अगले 17 दिनों तक हाउस-टू-हाउस दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद तीन दिनों तक बूथ स्तर पर दवा खिलाई जाएगी। 26 फरवरी से रमजान की छुट्टी शुरू हो रही है। इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी छात्र दवा सेवन से वंचित न रहें, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने हेड मौलवी/मौलवी को पत्र जारी कर सभी मदरसों को निर्देशित किया है।अभियान के तहत 21 सरकारी एवं निजी मदरसों में फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी, एल्बेंडाजोल एवं आइवरमेक्टिन का सेवन कराया गया। अभियान का लक्ष्य 5,918 छात्रों और 95 शिक्षकों को दवा खिलाना था। जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उज्जवल कुमार की अहम ...