फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 19 -- फर्रुखाबाद। जिले में 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू होगा। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवाइयां खिलाएंगी। इस अभियान में खास ध्यान युवाओं पर रहेगा ताकि आने वाली पीढ़ी फाइलेरिया जैसी बीमारी से सुरक्षित रह सके। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस बार अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवाइयां वितरित करेंगी और निगरानी में लोगों को दवा खिलाई जाएगी। सीएमओ अवनींद्र कुमार का कहना है कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है जो मच्छरों के काटने से फैलता है। इसके लिए दवा का सेवन बेहद जरूरी है। अभियान के दौरान सभी से अपील की गई है कि वह बिना किसी हिचक के दवा खाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

हिंदी ह...