साहिबगंज, नवम्बर 14 -- कोटालपोखर। मयूरकोला पंचायत भवन में गुरुवार‌ की देर रात स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे दिन भी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत रात्रि रक्तपट संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान 20 साल से ऊपर के लोगों का आठ बजे रात से 12 बजे रात तक रक्त पट संग्रह किया गया। साथ ही ग्रामीणों को वैक्टर जनित रोग कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू समेत कई बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। मौके पर मुकेश कुमार, एलटी, सुनील कुमार एमपीडब्लू, सपन कुमार, हर्षवर्धन कुमार, सहिया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...