पीलीभीत, जनवरी 20 -- पूरनपुर। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को सीएचसी सभागार में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। यह अभियान 10 फरवरी से आरंभ होगा। घर-घर दवा का सेवन कराया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागियों को दवा वितरण की प्रक्रिया, लाभार्थियों को दवा खिलाने की विधि, संभावित दुष्प्रभावों व सावधानियों के बारे में बताया गया। लापरवाही न बरतने और शत-प्रतिशत कवरेज के लिए कहा गया। संजीव कुमार, राकेश कुमार, बीसीपीएम मीनाक्षी, नूपुर और अनुराग ने प्रशिक्षण दिया। बताया कि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन के लिए जनभागीदारी जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...