बिहारशरीफ, फरवरी 10 -- फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को कागज पर नहीं, धरातल पर उतारें खुद के सामने में दवा नहीं खिलाने वाली टीम पर हो सख्त कार्रवाई दवा खाकर डीएम ने शुरू किया 14 दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 6, 86,186 लोगों को दवा खिलाने के लिए 347 टीमें तैनाती फोटो 10 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल में दवा खाकर फाइलेरिया उन्मूलन का आगाज करते डीएम आरिफ अहसन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान सिर्फ कागज पर नहीं हो। बल्कि, इसे धरातल पर उतारें। खुद के सामने लोगों को दवा नहीं खिलाने वाली टीम पर सख्त कार्रवाई होगी। यह चेतावनी डीएम आरिफ अहसन ने सोमवार को सदर अस्पताल में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत करते हुए कहीं। उन्होंने स्वयं दवा खाकर 14 दिवसीय अभियान का आगाज किया। डीएम ने कहा कि यदि देश और राज्य की शिक्षा और स्वास्थ्य बेह...