हजारीबाग, मई 31 -- बरही, प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जीतपुर उपस्वास्थ्य केंद्र के बरसोत में नाइट ब्लड सर्वे किया गया। फाइलेरिया जांच के लिए 244 लोगों के खून का नमूना लिया गया। मुखिया मोतीलाल चौधरी ने ब्लड सैंपल देकर अभियान की शुरुआत की। नाइट ब्लड सर्वे उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी की देखरेख में किया गया। नाइट ब्लड सर्वे से माइक्रो फाइलेरिया के संक्रमण की पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। नाइट ब्लड सर्वे में 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का रक्त का नमूना लिया गया। फाइलेरिया जांच के लिए रक्त का नमूना इकट्ठा करने वाली टीम में मलेरिया सुपरवाइजर मो इरशाद आलम, लैब टेक्नीशियन विष्णु कुमार महतो, शाहिद अली, एमपीडब्ल्यू संतोष कुमार, मृत्युंजय कुमार चौरसिया, उपेंद्र कुमार दास, सहिया माया देवी, सहिया बबीता देवी, यशोदा देवी,...