गया, फरवरी 28 -- जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 10 फरवरी से शुरू हुआ है। जो 28 फरवरी तक चला। फाइलेरिया से बचाव के लिए लोग दवा खाने में परहेज कर रहे है। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार इसके प्रति जाकरूक किया गया है। यहीं कारण है कि अबतक जिले के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 76 फिसदी लोगों ने दवा का सेवन किया है। वहीं शेष लोगों को दवा खिलाने के लिए यह अभियान 15 दिनों तक बढा दिया गया है। बाराचट्टी अव्वल तो इकबाल नगर सबसे पीछे इस अभियान के दौरान दवा सेवन में बाराचट्टी जिले में अव्वल रहा है। यहां लक्ष्य से ज्यादा लोगों ने दवा का सेवन किया । यहां एक लाख 48 हजार 39 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था। वहीं अबतक यहां लक्ष्य से ज्यादा एक लाख 62 हजार 663 लोगों ने दवा का सेवन किया है। वहीं ...