किशनगंज, अगस्त 21 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में सेंटिनल जांच हेतु नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत की गई। बुधवार से शुरू होकर यह अभियान 27 दिसंबर तक चलाया जाएगा। अभियान में जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के भातगांव पंचायत के बंदरबाड़ी गांव एवं बेसरबाटी पंचायत के चुरली गांव में कराया जाएगा। जिसकी शुरुआत बुधवार बंदरबाड़ी गांव से किया गया। अभियान में मध्यरात्रि12 तक ब्लड कलक्ट किया जाएगा। इसके लिए जिला फाइलेरिया विभाग पूर्व से सभी तैयारियां पूरी कर रखी है। चिन्हित गांव के लोगों में मौजूद फाइलेरिया के परजीवी की पहचान को लेकर नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत लोगों के खून का सैंपल लेकर फाइलेरिया परजीवी की जांच की जाएगी। नाइट ब्लड सर्वे के लिए चिन्हित गांव से 300- 300 सैंपल ...