लखनऊ, जनवरी 30 -- लखनऊ, संवाददाता। विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (वर्ल्ड नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज डे यानी एनटीडी) दिवस गुरुवार को मनाया गया। एनटीडी दिवस पर मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधियां स्कूलों व दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर की गईं। लोगों को मच्छरजनित बीमारियों डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और फाइलेरिया आदि के लक्षण, बचाव व इलाज के बारे में जागरुक किया गया। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि डीएमओ डॉ. रितु श्रीवास्तव व उनकी टीम ने एम्बेड परियोजना के सहयोग से विद्यालयों में वेक्टर जनित रोगों को लेकर जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता गोष्ठी की। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 10 मलिन बस्तियों व इंदिरा नगर सीएचसी पर जागरूकता फैलायी गई। सीफार संस्था की ओर से नगर पंचायत गोसाईंगंज, आ...