प्रयागराज, मार्च 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। राजस्व परिषद का आईजी स्टांप कार्यालय एक बार फिर लखनऊ ले जाने का प्रयास हुआ। मंगलवार को लखनऊ से अफसरों की टीम पहुंचे और ट्रकों में फाइलें लादने की तैयारी शुरू हुई तो कर्मचारियों को इसकी जानकारी हुई। नाराज कर्मचारियों ने विरोध किया। मामला राजस्व परिषद बार एसोसिएशन तक पहुंचा तो वकीलों ने हड़ताल कर दी। मामला बढ़ा तो अफसर बैकफुट पर आ गए। शाम को एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय सिंह भी मध्यस्थता के लिए पहुंचे। हालांकि अधिवक्ताओं ने बुधवार को भी तालाबंदी का ऐलान किया है। राजस्व परिषद मुख्यालय को लगातार लखनऊ शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। नवंबर में आदेश आया तो कर्मचारियों के विरोध के बाद अफसर मान गए। पिछले दिनों कर्मचारियों को आईजी स्टांप अमित गुप्ता ने लखनऊ बुलाया और न आने का कारण पूछा तो सभी ...