लखनऊ, मई 5 -- वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों के व्यवहार से विभाग और सरकार की छवि बनती है। इसीलिए हमें अपनी जिम्मेदारियां पूरी ईमानदारी निभानी चाहिए। फाइलों को बिना वजह नहीं लटकाया जाना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि उसे जल्द निस्तारित किया जाए जिससे लोगों को परेशान न होना पड़े। सुरेश कुमार खन्ना सोमवार को वित्त लेखा प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा संघ के वार्षिक अधिवेशन में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वित्त एवं लेखा विभाग प्रदेश का महत्वपूर्ण विभाग है। प्रदेश का वित्तीय अनुशासन बनाए रखने में इसकी अहम भूमिका है। जिस प्रदेश की वित्तीय व्यवस्था ठीक होती है, उस प्रदेश की सारी व्यवस्थाएं ठीक रहती हैं। वित्त मंत्री ने संघ की वार्षिक पत्रिका वीक्षा का विमोचन किया। वित्त एवं लेखा सेवा ...