लखनऊ, नवम्बर 9 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से दबदबा बनाकर काम कर रहे बाबू पर आखिरकार कार्रवाई की गाज गिर गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने अधिष्ठान से जुड़ी फाइलों में अनियमितता और लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ लिपिक सत्यव्रत यादव को नोटिस जारी किया है। सूत्रों के अनुसार, लिपिक को पूर्व में कई बार निर्देशित किया गया था कि वे अधिष्ठान संबंधी गतिविधियों की नियमित समीक्षा कराएं, ताकि विभागीय कार्य समय से पूरे हो सकें। बावजूद इसके, उन्होंने न तो समीक्षा कराई और न ही उन जोनल सेनेटरी अधिकारियों, सफाई निरीक्षकों और वाल्दा लिपिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई की, जो विलंब से या अपूर्ण पत्रावलियां भेज रहे थे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि श्री यादव की कार्यशैली से यह प्रतीत होता है कि वे अपने दायित्व...