किशनगंज, दिसम्बर 2 -- पोठिया/ठाकुरगंज, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के भोटाथाना-निचितपुर महानंदा नदी घाट पर प्रस्तावित पुल निर्माण पिछले 17 वर्षों से लोगों की उम्मीदों का केंद्र बना हुआ है। वर्ष 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आश्वासन मिलने के बाद से आज तक पुल निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह परिस्थिति दोनों प्रखंड पोठिया और ठाकुरगंज की लगभग तीन लाख आबादी के लिए गहरी निराशा का कारण बन रही है। ग्रामीण बताते हैं कि भोटाथाना-निचितपुर घाट पर पूरे क्षेत्र की सबसे बड़ी आवश्यकता पुल निर्माण है। आज भी लोग छोटी नावों के सहारे महानंदा नदी पार करते हैं, जो विशेषकर बरसात और बाढ़ के मौसम में जानलेवा साबित होता है। कई बार विभागीय पहल और आवाजाही के लिए संपर्क पथ बनने के बावजूद पुल निर्माण का काम आज तक शुरू नहीं हो सका...