मधुबनी, जून 14 -- बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी थाना पुलिस ने फाइबर से बना अवैध हथियार पिस्टल व चाकू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अंधरामठ थाना के महादेव मठ निवासी 29 वर्षीय प्रमोद गोस्वामी के रुप में की गयी है। पुलिस को सूचना मिली कि बासोपट्टी के बभनदेई चौक के पास एक व्यक्ति शराब पीकर अवैध हथियार एवं चाकू के साथ आया है तथा हथियार को दिखाकर लोगों डरा-धमका रहा है। इस सूचना पर तुरन्त जांच व सत्यापन के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ बभनदेई चौक पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस बल एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का तलाशी लेने पर इनके पास से एक काला रंग का पिस्टल जो कि फाइबर का बना हुआ है जिसपर पेट्रो मेड इन चाइना लि...