बहराइच, मार्च 6 -- बहराइच। देहात कोतवाली के हनुमानपुरी कालोनी मे दो मार्च की रात भारत फाइनेंसियल इंकलूजन लिमिटेड में तिजोरी काट 13 लाख की धनराशि व अन्य सामान की चोरी हुई थी। एसपी के खुलासे के कड़े निर्देश पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार राव, दरोगा अमित प्रकाश, पुनीत सिंह व पुलिस बल ने ढोढायल नहर पुलिया पर दबिश दी। पुलिस ने चंदनापुर सिकड़िया निवासी मुकेश तिवारी, गोंडा जिले के कर्नेलगंज थाने के सिकरी निवासी दीनानाथ यादव, राजपुर निवासी अंशु दुबे को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 4,95,350 व अन्य अभिलेख, पेंचकस, ब्लेड आदि बरामद किया गया। आरोपियों को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...