सीवान, जुलाई 10 -- दरौंदा, एक संवाददाता। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 के बगौरा के ही ढोलकिया पुल के समीप मंगलवार की देर शाम हथियार से लैस अपराधियों ने दरौंदा स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की एक कर्मी से हथियार के बल पर 54 हजार रुपए, मोबाइल व टैब लूट लिया। हालांकि बुधवार की सुबह में घटनास्थल के आसपास से टैबलेट को बरामद कर लिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के बांसडीह थाना क्षेत्र के शेर गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र व दरौंदा स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी राजेश यादव प्रति दिन की भांति बैंक की कमिटी की पैसा वसूल कर रसुलपुर थाना क्षेत्र के अठलिला गांव से अपने ब्रांच दरौंदा लौट रहा था। तभी एक बाइक पर सवार हथियार से लैस अपराधियों से पीछे से ओवर टेक कर रोक दिया। पाकेट से करीब 54 हजार रुपया, मोबाइल तथ...