सहारनपुर, जनवरी 5 -- थाना क्षेत्र में वाहन बिक्री में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने फाइनेंस किस्तों में धोखाधड़ी करते हुए वाहन बेचा। आरोपी ने पीड़ित को सही जानकारी ना देकर वाहन बेच डाला। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मरवा गांव निवासी शहजाद अली पुत्र मो. इलियास ने बताया कि बीते वर्ष सितंबर में उसने पनासर गांव निवासी आरोपी अहसान पुत्र लतीफ से वाहन खरीदा था। आरोप है कि अहसान ने गाड़ी पर 21 किस्तें बकाया बताकर शहजाद अली से 85,000 रुपये नकद प्राप्त किए। लेकिन जब शहजाद ने गाड़ी का चेक करवाया, तो पता चला कि गाड़ी पर 4 अतिरिक्त किस्तें हैं, जिनकी कुल रकम 1,30,660 रुपये बनती है। इम मामले में जब शहजाद ने आरोपी से वाहन ले जाने और अपनी रकम वापस करने की मांग की, लेकिन आरोप है कि अहसान ने पैसे लौटाने के बजाय बहाने ब...