मुजफ्फरपुर, मई 2 -- कांटी। मधुवन में बीते 30 अप्रैल को फाइनेंस कर्मी उज्ज्वल कुमार से 42 हजार लूट में पुलिस ने लाइनर विकास कुमार, संतोष कुमार व सीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि तीनों कलवारी मधुवन के निवासी हैं। बदमाशों के पास से दो बाइक, मोबाइल व फाइनेंस कर्मी का खाली बैग बरामद किया गया है। सीरज का आपराधिक इतिहास रहा है। तीनों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...