बांका, अप्रैल 12 -- बौंसी, निज संवाददाता। बौंसी पुलिस ने निजी फाइनेंसकर्मी से लूट मामले का उद्भेदन करते हुए इस घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार एवं लूट की सामग्री भी वरामद करने में सफल रही है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि 30 मार्च को भारत फाइनेंस कंपनी में कार्य करने वाले बौंसी थााना के हरला निवासी राजा तिवारी पिता अरविंद तिवारी रात दस बजे अपने घर जा रहे थे इसी बीच दो बाईक सवार चार युवकों ने हथियार का भय दिखाकर उसके बाईक एवं बैग छिन लिया बैग में टैब, मोबाईल बायोमेट्रिक मषीन आदि थे। इसके बाद युवक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष के अलावे तकनिकी सेल के इंस्पेक्टर राजेश कुमार बंधुआ कु...