मथुरा, सितम्बर 7 -- प्रभारी निरीक्षक जैंत उमेश चन्द त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:15 बजे उप निरीक्षक संदीप कुमार, पवन कुमार, जय सिंह, अमित कुमार राय, केशव वशिष्ठ, संजीव कुमार ने कृष्णा फार्म कालोनी देवी आटस रोड के गेट के अंदर बने मकान के पास से छह युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तलाशी के दौरान टैवलेट, 23950 रपये, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की। प्रभारी निरीक्षक जैंत ने बताया कि पूछताछ में पकड़े युवक आजाद, बॉबी, ललित, सौरभ, विजय निवासीगण गांव तोष, जैंत व मनोज निवासी इन्द्रपुरी कॉलोनी, महेन्द्रनगर के पास, हाईवे ने बताया कि गुरुवार गांव तोष से मौरा जाने वाले रास्ते से सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से लूट की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...