मोतिहारी, मई 16 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए बसवरिया गांव में छापेमारी कर फाइनेंस कर्मी से हुए लूटकांड के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बसवरिया गांव निवासी बबलू उर्फ बबलू कुमार के रूप में हुई है, जिसकी पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। गौरतलब है कि बीते वर्ष 9 सितम्बर 2024 को एलएंडटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी दिलीप कुमार जब मठिया मोड़ के पास से गुजर रहे थे, तब अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे लगभग 95 हजार रुपये लूट लिए थे। इस सनसनीखेज वारदात के संबंध में मुफस्सिल थाने में चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों मुफस्सिल थाना के भाटहां निवासी गोवन्दिा सहनी व बंजरिया थाना के झखिया निवास...