जहानाबाद, जून 11 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के टेहटा में एक फाइनेंस कमी से एक लाख 80 हजार हजार रुपए और बुलेट मोटरसाइकिल अपराधियों ने लूट लिये। घटना हाई स्कूल रोड में बुधवार की शाम के समय हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस के कर्मी राजकुमार दास ग्राहकों से पैसा वसूल कर अपने कार्यालय में जमा करने जा रहे थे। सभी पहले से घात लगाए दो-तीन अपराधियों ने हाई स्कूल से पहले उसकी मोटरसाइकिल को रुकवा दिया। दोनों तरफ से कनपटी पर पिस्टल सटाकर रुपए से भरा बैग और बुलेट मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली। रुपए और मोटरसाइकिल लूटने के बाद सभी अपराधी कलानौर रोड में की तरफ भाग गए। सूचना मिलते ही टेहटा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची निकट केसीसी टीवी कैमरे को देखा गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि फाइनेंस कर्मी के आवेदन पर प्राथमिक ...