मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- देवरियाकोठी, एसं। देवरिया थाना के नेकनामपुर गांव में सोमवार को एक फाइनेंस कर्मी को घेर कर बदमाशों ने पिस्तौल दिखा 27 हजार रुपये लूट लिए। फाइनेंस कर्मी सुभाष कुमार ने मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह रामचन्द्रपुर गांव से समूह का पैसा वसूल कर बाइक से एकमा की ओर से जा रहा था। इस दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और घेर कर पिस्तौल तान दी। इसके बाद बैग में रखे रुपये को लूटकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...