बाराबंकी, मई 30 -- मसौली। थाना क्षेत्र में नहामऊ रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार की रात एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। टिकैत नगर थाना के नसीमपुर गांव निवासी अशोक कुमार फ्यूजन फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। अशोक रोज की तरह विभिन्न गांवों से किश्त की वसूली कर रहा था। गुरुवार शाम करीब चार बजे जब वह नहामऊ क्रॉसिंग के पास पहुँचा, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गिर पड़ा। गिरते ही आरोपियों ने उसके पास से रुपये से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए थे। थैले में करीब 12 हजार रुपये थे। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...