बहराइच, अगस्त 8 -- बहराइच, संवाददाता। नानपारा कस्बे में स्थित एक फाइनेंस कम्पनी के दो कर्मियों ने वसूली गई कर्ज किश्तों को वसूल जमा न कर गबन कर लिया। कम्पनी के मैनेजर को जानमाल की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर दो को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। नानपारा कोतवाली के कस्बे स्थित मिडलेंड माइक्रोफिन कम्पनी की शाखा में श्रावस्ती जिले के अमारे भरिया गांव निवासी पंकज कुमार शुक्ला ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात है। इस शाखा में तैनात बौंड़ी थाने के जैतापुर बाजार निवासी सर्वजीत सिंह, श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने के तरवनतारा गांव निवासी पुरूषोत्तम शर्मा ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को वितरित कर्ज की किश्तें वसूलते थे। इन दोनों कर्मियों ने किश्तें वसूली कर शाखा में धन जमा नही किया। सर्वजीत सिंह ने 38,792 रूपये, पुरूषोत्तम शर्मा ने 19,211 रूपये वसूल जमा न ...