सीतापुर, दिसम्बर 30 -- सीतापुर। कोतवाली देहात क्षेत्र में ऋण वसूली करने पहुंचे एजेंट से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली देहात पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। सीतापुर स्थित श्रीराम फाइनेन्स कम्पनी शाखा के प्रबंधक विजय प्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह अपने कर्मचारी के साथ ऋण वसूली करने रामकृष्णपुरी नैपालापुर निवासी हरिशंकर मिश्रा के घर जा रहा थे। कर्मियों के आने की सूचना हरिशंकर मिश्रा को पहले से ही लग गई थी। घर के पास पहुंचते ही हरिशंकर मिश्रा मारपीट पर उतारू हो गए। विरोध पर वह जान से मारने की धमकी देने लगे। इंस्पेक्टर कोतवाली देहात के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...