चंदौली, जून 24 -- चंदौली। कन्दवा थाना क्षेत्र के बरहनी में निजी फाइनेंस कम्पनी के एजेंट से लूट करने वाले चार अंतरजनपदीय बदमाशों को पुलिस ने अमड़ा तिराहे रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट के 70800 रुपये नकदी, टैबलैट और मोटरसाइकिल बरामद किया है। घटना के बाद से कन्दवा पुलिस एवं स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम लूट करने वालों की तलाश में जुटी थी। सोमवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि बीते 18 जून को बरहनी के पास शाम करीब साढ़े 5 बजे भदोही जिले के औराई थाने के सवंरा ग्राम निवासी फाइनेंस कम्पनी के एजेंट प्रतीक सिंह को मारपीट कर बदमाशों ने एक लाख 40 हजार नगदी, टैबलेट, मोबाइल और बाइक लूट लिया था। घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी। पुल...