मुंगेर, जुलाई 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आरडी एंड डीजे कॉलेज के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सुमित कुमार ने विधायक प्रणव कुमार यादव और सीनेट सदस्य अभिषेक कुमार बमबम को मुंगेर विश्वविद्यालय की फाइनेंस कमेटी में नियुक्ति पर बधाई दी है। उन्होंने इस निर्णय को छात्र हित में एक सराहनीय कदम बताया। सुमित ने कहा कि, दोनों नेता लंबे समय से छात्रों के हितों के लिए संघर्षरत हैं और उनकी फाइनेंस कमेटी में मौजूदगी से विश्वविद्यालय के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कुलपति और कुलसचिव के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बीसीए छात्र अनुनय कुमार घोष और रुस्तम शेखर भी मौजूद थे। उन्होंने भी दोनों नेताओं को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...