बदायूं, नवम्बर 8 -- बदायूं। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी शिवकुमार गुप्ता ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि शहर में स्थित एक फाइनेंस कंपनी के संचालकों ने पांच-पांच लाख रुपये खाते में डालने को कहा। पीड़ित का कहना है कि जमा धनराशि पर संचालकों ने पांच प्रतिशत ब्याज व पांच प्रतिशत टीडीएस काट प्रतिमाह अलग-अलग दोनों कंपनी से आना बताया। जिसमें एक कंपनी से दो व दूसरी कंपनी से तीन किश्तें उसके खाते में आई जो कि 20 महीने तक आनी थी। कई माह से किश्तें नहीं आने पर उसने संचालकों से संपर्क किया तो उन्होंने अपनी बात से पल्ला झाड़ते लिया। जिससे उसका परिवार अवसादग्रस्त है। पीड़ित का आरोप है कि यदि उसके व परिवार के साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए कंपनी संचालक जिम्मेदार होंगे। पीड़ित ने डीएम से संचालकों पर कार्रवाई की गुहार लग...