मुजफ्फर नगर, सितम्बर 11 -- पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंक धोखाधड़ी के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। इस मामले में भारत फाइनेंस इंक्लुजन लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर सत्येंद्र कुमार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने ग्राहकों के 8 लाख 65 हजार 354 रुपये हड़प कर अपनी मौज-मस्ती में उड़ा दिए थे। बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी सुभाष अत्री ने भारत फाइनेंस इंक्लुजन लिमिटेड में हुए फ्रॉड का खुलासा किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस धोखाधड़ी का मुख्य सूत्रधार कोई और नहीं, बल्कि स्वयं बैंक का ब्रांच मैनेजर सत्येंद्र कुमार निवासी जंधेड़ी, जिला सहारनपुर निकला। पुलिस के अनुसार, सत्येंद्र कुमार, कर्मचारी यश मलिक निवासी गांव किशनपुर बिराल, जिला बागपत व निखिल कुमार निवासी गांव तीस्सा जिला मुजफ्फरनगर ने मिलकर बैंक के ऋण धारकों से किस...