बदायूं, दिसम्बर 13 -- बदायूं। स्पन्दना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की शाखा में पांच कर्मचारियों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि कर्मचारियों ने कैश शार्ट, ईएमआई और प्री क्लोज के माध्यम से कुल छह लाख उन्नीस हजार अड़तीस रुपये गवन किए। इसमें ब्रांच मैनेजर, क्वालिटी मैनेजर और तीन लोन ऑफिसर शामिल हैं, जिन्होंने कंपनी को गंभीर वित्तीय हानि पहुंचाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाहजहांपुर जिले के सहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव सहजापुर के रहने वाले सत्यम कुमार दीक्षित ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह स्पन्दना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की मण्डी समिति गेट के पास शाखा है। यहां शाखा में वह कलस्टर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। कंपनी आरबीआई से रजिस्टर्ड है और गरीब महिलाओं को छोटा ...