हल्द्वानी, जनवरी 19 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले फाइनेंस कंपनी के सीईओ, दो निदेशकों पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी का सीईओ और एक निदेशक दंपति हैं। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की छापेमारी के बाद यह फर्जीवाड़ा सामने आया था। मुखानी निवासी पीड़ित पार्थ पाराशर ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि डहरिया की सत्यलोक कॉलोनी में लंबे अरसे से चल रही जीएसएफएक्स ग्लोबल लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के सीईओ विमल रावत, निदेशक रुबी रावत और अनूप कंडारी अपनी टीमों के साथ मिलकर लोगों का रुपया निवेश कराते थे। आरोप लगाया कि तीनों ने एक योजना के तहत उन्हें कंपनी में निवेश की गई राशि 25-30 महीनों में दोगुनी होनी का झांसा दिया। दावा किया कि वह जितनी रकम निवेश करेंगे, कंपनी उसे म...