आजमगढ़, जुलाई 3 -- निजामाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के पास मंगलवार की रात निजी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से बदमाशों ने 20 हजार रुपये नकदी, बाइक और कागजात लूट लिए। पुलिस ने बाइक बुधवार को झाड़ी से बरामद कर ली। निजामबाद कस्बे के फरहाबाद मोहल्ला निवासी अरविंद यादव शहर के हरबंशपुर स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट का काम करता है। मंगलवार की रात वह बेगूपुर गांव से निजामाबाद लौट रहा था। निजामाबाद-भदुली मार्ग पर मुकुंदपुर गांव के ईंट-भट्ठा के पास पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेकर कर उसे रोक लिया। तमंचा सटाकर उसका बैग और बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद अरविंद यादव ने डायल 112 और रसीदगंज पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस देर रात तक जांच करती रही। पीड़ित ने बताया कि बैग में वसूली के करीब 20 हजार रुपये नकदी क...