सहारनपुर, सितम्बर 27 -- फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहल्ला जनकनगर निवासी प्रदीप बंसल ने बताया कि फाइनेंस कंपनी से 12 लाख रुपये का ऋण लिया था। इसकी मासिक किस्त 17,057 रुपये तय हुई थी। वह नियमित किश्तें देते रहे, लेकिन वर्ष 2023 में वह बीमार हो गए। इस कारण वह ऑनलाइन किश्ने नहीं भर सके। आरोप है कि इस दौरान कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने घर से नगद वसूली शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने आरोपियों को समय-समय 95,343 रुपये नगद दिए और 1,09,285 रुपये दो लोगों को ऑनलाइन ट्रांसफर किए। आठ जुलाई 2025 को प्रदीप बंसल कंपनी कार्यालय पहुंचे। तीन जुलाई 2025 को भी 17,057 रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया। पीड़ित का आरोप है कि सभी विपक्षियों ने ...