मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के बिसरपट्टी चौक के पास रविवार को बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर आदित्य कुमार से हथियार भिड़ाकर मोबाइल छीन लिया। आदित्य कुमार सरैया बाजार में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस को बताया कि रविवार को वे बाइक से जैतपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा किया और बिसरपट्टी चौक के पास उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। हथियार भिड़ाकर मोबाइल छीन लिया। आसपास के लोगों को जुटते देख बदमाश फरार हो गए। सूचना पर जैतपुर थाना प्रभारी रजनीकांत पटेल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। थानेदार ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...