पूर्णिया, जुलाई 16 -- रूपौली, एक संवाददाता। क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (ग्रामीण कोटा) बिरौली ब्रांच के एरिया मैनेजर से हथियार के बल पर बाइक सवार दो अपराधियों ने बैग, दो हजार रुपया और मोबाइल छीन लिया। छिनतई की घटना सोमवार की शाम की एस एच 65 सड़क पर तेलडीहा-गरीबघाट के बीच तेलडीहा गांव से कुछ दूर आगे की बताई गई। मामले को लेकर पीड़ित गोविंदा कुमार ने बताया कि बिरौली ब्रांच से कटिहार जाने के लिए शाम में बाइक से निकला था। तेलडीहा गांव से आगे बढ़ते ही पीछे से बाइक पर सवार दो युवक ओवरटेक कर रुकने का इशारा किया। रुकते ही एक युवक बाइक से उतरकर उसकी बाइक की चाबी लेते हुए सीना पर कट्टा सटा दिया। उसके काद बैग में एक लैपटॉप, पर्स में 2000 रुपया तथा जरूरी कागजात छीनकर दोनों फरार हो गया। एक युवक ने हेलमेट पहना हुआ था और दूसरा चेहरे पर गमछा लपेटे हुए ...