मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-बरौनी हाइवे स्थित मुशहरी राम गांव में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के शाखा मैनेजर पर हत्या की नीयत से गोली चलाई। इसमें सरैया थाने के वैशाली निवासी भिखारी ठाकुर के पुत्र ओमप्रकाश कुमार (29) बाल-बाल बच गए। गोली उसके सीने को छूते हुए निकल गई। किसी तरह जान बचाकर गांव की ओर भागे। ग्रामीणों की भीड़ देखकर भागने के दौरान बदमाशों की पिस्टल गिर गई। आनन-फानन में हथियार उठाकर दोनों बदमाश सबहा चौक की ओर भाग गए। मैनेजर बाइक से क्षेत्र में लोन रिकवरी के लिए निकले थे। ग्रामीणों के मुताबिक दो फायरिंग की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। मामले को लेकर मैनेजर ने आवेदन दिया है, जिसमें एक परिचित को आरोपित किया है। ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि...