गोरखपुर, जून 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बेलघाट थाना क्षेत्र के सोपाई गांव में फाइनेंस कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर पर तमंचे से फायरिंग करने के एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। 28 मई को कार की बाकी किश्त मांगने गए मैनेजर पर आरोपी ने जानलेवा हमला किया था। आरोपी की पहचान क्षेत्र के ही चौतरा पट्टी के करुणेश दूबे के रूप में हुई। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। बेलघाट थाना प्रभारी विकास नाथ ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को दो आरोपियों रुपेश और राज को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी बरामद की गई थी। बिहार के पटना कदम कुंवा निवासी चोलामंडपम इन्वेस्टमेंट कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर अमित सरन की तहरीर पर रुपेश, करुणेश, करन सिंह, विकास...