घाटशिला, फरवरी 3 -- चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस प्रालि के शाखा प्रबंधक ने बड़ा गबन किया। इसका खुलासा पीड़ित के पास पहुंचे नोटिस के बाद हुआ। कंपनी के ऑडिटर सुरेश कुमार पटनायक ने बताया कि फिलहाल कंपनी ने ब्रांच मैनेजर गिरीडीह निवासी अनिल कुमार महतो को निलंबित कर दिया है। शाखा प्रबंधक अनिल कुमार महतो ने ग्राहकों से पैसे वसूले, लेकिन कंपनी के खाते में जमा नहीं किया। सोमवार को चाकुलिया नगर पंचायत की दीपा देवी और बेंद पंचायत के झरिया गांव की तरुलता महतो ने नया बाजार स्थित कार्यालय में हंगामा किया। तरुलता महतो ने बताया कि उन्होंने आर्शीवाद माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से 29 जून 2023 को 35000 रुपये लोन लिया था। 11 माह तक 1760 रुपए की किस्त जमा की थी। 18 जून 2024 को शाखा प्रबंधक अनिल कुमार महतो को 23500 देकर...