सहारनपुर, अगस्त 18 -- बेहट। चेतन्य फिन क्रेडिट फाइनेंस कंपनी की बेहट शाखा के मैनेजर न कंपनी के फील्ड ऑफिसर के खिलाफ 1.53 लाख के गबन के आरोप में केस दर्ज कराया गया है। कोतवाली बेहट में दर्ज मुकदमे में कंपनी के बेहट स्थित शाखा के प्रबंधक मनीष कुमार का कहना है, कि ननौता थाना क्षेत्र के गांव काशीपुर निवासी दीपक कुमार उनकी शाखा में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। आरोप है, कि दीपक कुमार ने महिला समूहों से ऋण की किस्त वसूल करके 1.53 लाख रुपए शाखा में जमा नहीं कराया और पूरी धनराशि का गबन कर लिया। उन्हें इस बात उस वक्त पता चला जब कुछ महिलाओं ने ऑफिस पहुंच कर शिकायत की। जब उनसे पूछताछ की गई और तो उन्होंने महिला समूहों से ऋण की किस्त वसूल किए जाने की बात स्वीकार की। कई बार कहे जाने के बाद भी उन्होंने धनराशि कंपनी में जमा नहीं की। बेहट पुलिस ने एसएस...