लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ। इटौंजा पुलिस ने भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी के पूर्व क्रेडिट मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ 9.83 लाख के गबन की एफआईआर दर्ज की है। लखीमपुर खीरी के फरधान निवासी मो. इकराम के मुताबिक भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी पर इंडसइंड बैंक का पूरा स्वामित्व है। कंपनी में मलिहाबाद के कसमंडी कला निवासी क्रेडिट मैनेजर बालेंद्र कुमार, सीतापुर के सिधौली में रहने वाले मैनेजर निशांत सिंह और एक अन्य मैनेजर हरदोई के बेनीगंज निवासी रजनीश कुमार काम करते थे। कंपनी महिलाओं को छोटे लोन देती है, जिनसे तीनों कर्मी उनसे सप्ताहिक किस्त की वसूली करते थे। इकराम के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके पास कुछ महिला ग्राहकों की शिकायतें आई थीं। जांच में पता चला कि उक्त तीनों ने ग्राहकों से साप्ताहिक किस्त 9.83 लाख रुपये वसूल लिए। लेकिन यह प...