वाराणसी, मई 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। फाइनेंस कंपनी नीलाम्बर ट्रैक्सिम ऐंड क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के 5 करोड़ से अधिक रुपये हड़पने में चेतगंज पुलिस ने केस दर्ज किया है। कंपनी के मैनेजर उतरौत (चंदौली) निवासी सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पश्चिम बंगाल की कंपनी का मुख्य आफिस ईश्वरगंगी में है। सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी के निदेशक लक्सा के कवलधारी यादव, उसकी पत्नी विद्या देवी, बेटे ब्रह्मदेव, सूर्यनारायण, यस बैंक शाखा रामकटोरा के पूर्व प्रबंधक आशीष तिवारी, बैंक के अन्य कर्मचारी, मंदीप सिंह, हिमांशु शुक्ला, शदाब रजा, मैक्समोर पेमेंट डिजिटेक प्रा. लि. वैभव ट्रेडर्स, दिव्यांशी ब्यूटी पार्लर, नेहा बानो, दीपा कलेक्शन, मो. आमिर, उमंग गौतम पर केस दर्ज किया है। सत्येंद्र ने बताया ह...