मुरादाबाद, फरवरी 17 -- गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित फाइनेंस कंपनी मुथूट माइक्रोफिन के दो कर्मचारियों ने लोन किस्त के वसूले गए 4.49 लाख रुपये कंपनी में जमा करने की बजाय हड़प कर लिए। डिविजनल मैनेजर की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बुलंदशहर जिले के नरसेना थाना क्षेत्र के गांव दोलतपुर निवासी अरविंद कुमार ने कोर्ट में लगाई अर्ज में बताया था कि वह गलशहीद थाना क्षेत्र में गांधीनगर रामपुर रोड पर स्थित मुथूट माईक्रोफिन कंपनी के डिवीजनल मैनेजर हैं। उनकी कंपनी में हापुड़ के गढ़ रोड आंबेडकरनगर नई मंडी निवासी रामकुमार और बिजनौर के बढ़ापुर थाना के गांव हरकिशनपुर निवासी राजीव कुमार रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। रामकुमार ने 2 मई 2018 से 2 मई 2022 तक लोन लेने वालों से किस्तों में कुल 2 लाख 90 हजार 723 रुप...