मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के डुमरी रोड स्थित एटीएम में निकासी करने पहुंचे फाइनेंस कंपनी में जोनल क्रेडिट कार्ड मैनेजर का डेबिट कार्ड छूट गया। इसका उपयोग कर शातिरों ने उनके खाते से 80 हजार रुपये की निकासी कर ली। इस संबंध बेतिया सरस्वती नगर निवासी चंद्रमौली पांडेय ने सदर थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस केा बताया कि वह शहर के एक फाइनेंस कंपनी में क्रेडिट कार्ड मैनेजर हैं। वह शहर में किराए के मकान में रहते हैं। छह मार्च को गोबरसही स्थित एटीएम में एक हजार रुपये निकासी करने गए थे। इस बीच उनका डेबिट कार्ड छूट गया। घर पहुंचने पर उन्हें इसका पता चला। वे घर से एटीएम रूम गए। वहां उनका डेबिट कार्ड नहीं था। आठ मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे उनके डेबिट कार्ड से नौ बार में 80 हजार रुपये निकासी हो ...